الرئيسية प्रदेश बिना इनविटेशन के एक MBA स्टूडेंट्स शादी में खाने पहुंचा, धोने पड़े...

बिना इनविटेशन के एक MBA स्टूडेंट्स शादी में खाने पहुंचा, धोने पड़े बर्तन

भोपाल। भोपाल में एक शादी समारोह में बिना इनविटेशन पहुंचे एक एमबीए स्टूडेंट से बर्तन धुलवाए गए। यह सजा उसे फ्री में खाना खाने पर मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले पर भी कार्रवाई की मांग भी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर से की गई है।

वीडियो भोपाल के किस मैरिज गार्डन का और कब का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो बुधवार को सामने आया। इसके बाद वीडियो बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की जा रही है। स्टूडेंट ने खुद को जबलपुर का निवासी होना बताया। भोपाल में वह एक प्राइवेट कॉलेज में एमबीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। वीडियो बनाने वाला शख्स युवक से सवाल-जवाब कर रहा था। इस दौरान पढ़ाई, काम और कहां का रहने वाला है आदि जानकारियां भी ले रहा है।

वीडियो में एक युवक बर्तन धो रहा है और वीडियो बना रहा शख्स उससे सवाल-जवाब कर रहा है। वह पूछ रहा है कि ‘कैसा लग रहा है प्लेट धोकर’। इस पर युवक का जवाब था कि ‘फ्री में खाना खाया है, तो कुछ तो करना पड़ेगा’। इसके बाद शख्स युवक से जुड़ी उसकी जानकारियां हासिल करता है। युवक बताता है कि ‘वह एमबीए कर रहा है और जबलपुर का रहने वाला है। वीडियो में हो रही बातचीत से पता चलता है कि युवक अच्छा खाना खाने के लिए भोपाल के एक गार्डन में चल रही शादी में गया था, लेकिन पकड़ा गया। फिर उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया गया। वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version