MP Local Body Elections – फरवरी तक हो जाएंगे नगरीय निकाय चुनाव

मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव फरवरी तक हो जाएंगे। चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जल्द ही निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। इसको लेकर आयोग में बैठकों का दौर चल रहा है।

महापौर से लेकर वार्ड स्तर तक आरक्षण संपन्‍न

सूत्रों के मुताबिक निकाय चुनाव को लेकर महापौर से लेकर वार्ड स्तर तक आरक्षण हो चुका है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की तैयारी, अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण और कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

ये भी पढ़े : इंदौर डबल मर्डर – जिस बेटी को नाज से पाला, उसने ही लिखा मां-बाप का ‘कत्लनामा’

चुनाव एक जनवरी 2020 की मतदाता सूची से कराया जाएगा

आयोग के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव एक जनवरी 2020 की मतदाता सूची से कराया जाएगा। जिन निकायों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण होना था, उनका अंतिम प्रकाशन 13 दिसंबर को हो चुका है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तय गया है कि किसी भी मतदान केंद्र में एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रबंध क‍िए जाएंगे

मतदान केंद्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइजर, मास्क और पर्याप्त शारीरिक दूरी का प्रबंध रहेगा। मतदाताओं को मतदान के लिए दास्ताने दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रक्रिया जनवरी से शुरू होकर फरवरी में पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़े : 2 बार मध्यप्रदेश के CM रहे वोरा का 93 साल की उम्र में निधन, 18 साल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे

निकाय चुनाव कराने को लेकर सरकार की तैयारियां पूरी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव कराने को लेकर सरकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब राज्य निर्वाचन आयोग को अंतिम निर्णय लेना है।फरवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी किए जाने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!