Home प्रदेश एमपी नगर के फ्लाईओवर में लगेंगी 3 तरह की 776 लाइट, बारिश...

एमपी नगर के फ्लाईओवर में लगेंगी 3 तरह की 776 लाइट, बारिश के बाद होगा उद्घाटन

भोपाल: भोपाल के जीजी फ्लाईओवर की लाइटिंग व्यवस्था को अत्याधुनिक और आकर्षक बनाने के लिए तीन तरह की कुल 776 लाइटें लगाई जा रही हैं। फिलहाल, इस फ्लाईओवर पर 199 पोल पर 120 वॉट की 220 लाइटों में से 194 लाइटें पहले ही लगाई जा चुकी हैं, जिससे रात के समय इसका एक भाग जगमगाता दिखाई दे रहा है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ हेमंत झारिया के अनुसार, फ्लाईओवर के फुटपाथ पर 154 पिलरों पर 55 वॉट की लाइटें लगाई जाएंगी, जिनमें से अब तक केवल 22 लाइटें ही लग पाई हैं।

इसके अलावा, फ्लाईओवर के पिलरों में 30 वॉट की 402 रंगीन लाइटें भी लगाई जाएंगी, जो लगातार रंग बदलेंगी और 73 वॉट की लाइटें पूरे फ्लाईओवर को नई रोशनी से नहलाएंगी। इस तरह की लाइटिंग व्यवस्था भोपाल के किसी अन्य फ्लाईओवर या सड़क पर अभी तक नहीं की गई है।

हालांकि, फ्लाईओवर पर ट्रैफिक शुरू करने की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है, क्योंकि बरसात खत्म होने के बाद बचे हुए सिविल कार्यों को पूरा करने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा। इसके बाद ही उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version