भोपाल :- निगेटिव हुए तो रिपोर्ट आधा घंटे में, लक्षण होने के बावजूद निगेटिव तो आरटी-पीसीआर विधि से दोबारा टेस्ट होगा। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए दिल्ली की तर्ज पर राज्य सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल और पैथोलॉजी लैब्स में कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने आईसीएमआर की सिफारिश पर यह कदम उठाया है। एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्राइवेट लैब और एनएबीएच मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल पीओसी पाइंट ऑफ केयर एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट के जरिए यह टेस्ट कर सकेंगे। आर्थिक रूप से सक्षम मरीज अपने खर्च पर यह टेस्ट करा सकेंगे, जिसकी रिपोर्ट 15 से 30 मिनिट के भीतर आ जाएगी। इस टेस्ट को करने के इच्छुक लैब और हॉस्पिटल को आईसीएमआर के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आईसीएमआर से रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद हॉस्पिटल और लैब को एक क्रेडेंशियल लॉगिन मिल जाएगा। इसके साथ ही टेस्ट किट की आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी।
आईसीएमआर ने हरियाणा के मनेसर स्थिति कंपनी एसडी-बायोसेंसर को मध्यप्रदेश में टेस्ट किट सप्लाई के लिए अधिकृत किया है। कंपनी के सलाहकार डॉ.सीएस बेदी के मुताबिक एक टेस्ट किट की कीमत 450 रुपए रुपए है, लेकिन 12: जीएसटी के साथ यह 504 रुपए में उपलब्ध होगी। मध्यप्रदेश सरकार के हेल्थ डायरेक्टर ऑफिस की ओर से प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब्स को इस आईसीएमआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के आदेश में इसके लिए 4 शर्तें तय की गई हैं। हालांकि टेस्ट की कीमत अभी स्पष्ट नहीं हैं। एडीशनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ.वीणा सिन्हा के मुताबिक टेस्ट की कीमत का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा। मप्र में इस टेस्ट के लिए रेट अभी तक तय नहीं हैं। सस्ता और जल्दी होने के कारण यह टेस्ट कम्युनिटी टेस्टिंग के लिए तो बहुत बेहतर है, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि इस टेस्ट में फाल्स नेगेटिविटी ज्यादा है, ऐसे मरीज जिनकी सर्जरी करना है, उनके लिए आरटी-पीसीआर करना ही पड़ेगा। इस कारण मप्र के नर्सिंग होम्स इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में यह काफी सफल रहा है,लेकिन तमिलनाडू में इसे बैन कर दिया गया है।
इन शर्तों का करना होगा पालन
ऐसे हॉस्पिटल जो कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के इच्छुक हैं, उन्हें आईसीएमआर में रजिस्ट्रेशन कराकर लॉगिन क्रिडेंशियल लेना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जांच की सभी रिपोर्ट की आईसीएमआर पोर्टल पर रियल टाइम एंट्री करनी होगी। जांच में नेगेटिव आने वाले लक्षणयुक्त मरीजों का दोबारा टेस्ट आरटी-पीसीआर से कराया जाएगा, दोबारा टेस्ट की जिम्मेदारी प्राइवेट हॉस्पिटल की ही होगी। इसके लिए किसी नजदीकी आरटी-पीसीआर कोविड-19 टेस्टिंग लैब से अनुबंध करना होगा।