23.8 C
Bhopal
Thursday, March 6, 2025

MPPSC ने 2000 पदों पर भर्ती निकाली, 27 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

Must read

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने कंप्यूटर एप्लिकेशन विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,117 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदक इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इसके परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा, वहीं इससे पहले एडमिट कार्ड 18 जुलाई को जारी किए जाएंगे।

पद और योग्यता
इस भर्ती (MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025) में कंप्यूटर एप्लिकेशन विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री (55% अंक) के साथ NET/SLET/SET या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।

क्या होगी आयु सीमा?
मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए: 18 से 40 वर्ष
गैर-मध्यप्रदेश निवासियों के लिए: 18 से 33 वर्ष
क्या होगी चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में कंप्यूटर एप्लिकेशन विषय में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 18 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपए प्रतिमाह का वेतन एकेडमिक लेवल – 10 के अनुसार मिलेगा।

कितना होगा आवेदन शुल्क?
सामान्य वर्ग: 500 रुपए
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी: 250 रुपए
इसके अलावा सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपए पोर्टल फीस

कैसे करें आवेदन?
ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं।
एमपी असिस्टेंट प्रोफेसर ऑनलाइन फॉर्म” के लिंक पर क्लिक करें।
अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सब्मिट करें।
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।
यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

इस भर्ती के आवेदन के लिए सभी गाइडलाइंस और अधिक जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!