Home प्रदेश कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के अवैध निर्माण पर नगर-निगम की करवाई जारी 

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के अवैध निर्माण पर नगर-निगम की करवाई जारी 

CONGRESS

भोपाल | मध्यप्रदेश के विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। भोपाल की बड़ी झील के पास खानूगांव में उनके द्वारा किये अवैध निर्माण पर नगर-निगम और जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर धराशायी कर दिया।

इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रहा। इससे पहले उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने संबंधी प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है। दरअसल, विधायक आरिफ मसूद ने बीते गुरुवार को भोपाल के इकबाल मैदान में उन्मादी भीड़ एकत्रित कर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला व झंडा जलाया था।

इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि फ्रांस के इस कृथ्य का केन्द्र और राज्य में बैठी हिन्दूवादी सरकार समर्थन कर रही है। हम फ्रांस के साथ हिंदुस्तान की सरकार को भी चेतावनी देते हैं कि यदि सरकार ने फ्रांस का विरोध नहीं किया तो हम हिंदुस्तान में भी ईंट से ईंट बजा देंगे।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version