मथुरा। भारत दुनिया में इकलौता ऐसा देश है जहाँ सभी धर्मो को मानने वाले लोग रहते है। यहाँ सभी भाषाओ में बात करने वाले लोग रहते है। भारत में हमेशा अजीबो गरीब चीजे घटित होती रहती है। कभी कोई मंदिर (Temple) विध्वंश करता है, कोई दूसरा मस्जिद गिरता है। कभी कोई हिन्दू मस्जिद जाता है, तो कभी कोई मुस्लमान मंदिर (Temple) जाता है। यहाँ किसी को भी कही भी जाने से रोका नहीं जाता। चाहे फिर वो किसी भी धर्म विशेष, या जाति विशेष क्यों ना हो। अब हमे मथुरा में एक और कारनामा देखने को मिला। जहाँ 2 हिन्दू लोगो ने मस्जिद में जाकर हनुमान चालीसा का जाप किया और जय श्री राम के नारे भी लगाए वही दूसरी ओर 2 मुस्लिम युवको ने मंदिर में नमाज़ पढ़ी। जानते है क्या है पूरा मामला।
ये भी पढ़े : Digvijaya singh ने ट्वीट कर कहा EVM मशीन पर नहीं है भरोसा
नमाज में नमाज और मस्जिद में हनुमान चालीसा –
मथुरा के नंदबाबा मंदिर में 29 अक्टूबर को 2 मुस्लिमों के नमाज पढ़ने के विरोध में बरसाना रोड की ईदगाह में 4 युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्रीराम के नारे लगाए। मामला सोशल मीडिया में आते ही पुलिस एक्शन में आ गई और चारों को गिरतार कर लिया। बताया जा रहा है कि शाहरुख नाम के युवक ने चुनौती दी थी कि जब मुस्लिम, मंदिर में नमाज अता कर सकता है तो कोई हिंदू, ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं कर सकता। इसका जवाब देने के लिए चारों युवकों ने ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारे भी दिए। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है, जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : सब्जियों के दाम से त्यौहारों के मौसम में घर का बजट बिगाड़
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप