Home प्रदेश भोपाल हिंदुत्व के मुद्दे पर नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय और कमलनाथ पर बोला...

हिंदुत्व के मुद्दे पर नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय और कमलनाथ पर बोला हमला

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ नेताओं के बीच सियासी आरोप-प्रत्‍यारोप की जंग लगातार तेज होती जा रही है। प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने मंगलवार को हिंदुत्‍व के मुद्दे पर पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस नेता कमल नाथ और दिग्‍विजय सिंह पर निशाना साधा और उन्‍हें ‘पका हुआ व थका हुआ’ नेता बताया। हिंदू के बारे में कमल नाथ के हालिया बयान और दिग्‍विजय सिंह के ‘गर्व से कहो हम हिंदू, लेकिन पहले हम सब हिंदुस्‍तानी’ ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्‍तम ने कहा कि कांग्रेस में अब ये दो ही नेता बचे हैं। एक दिग्‍विजय सिंह हैं, जिनसे जनता पक गई है। दूसरे हैं कमल नाथ, जो थक गए हैं। एक पका हुआ है, दूसरा थका हुआ। हकीकत यह है कि कांग्रेस के नेता हिंदुओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। कांग्रेस की सरकार आए तो हिंदू समझदार और हमारी सरकार आए तो हिंदू बेवकूफ। ये इनकी थीम रहती है।

 

नरोत्‍तम ने कहा कि ओसामा को ‘ओसामा जी’ कहना, ये उनका हिंदुत्‍व है। राम मंदिर की तारीख पर सवाल उठाने को ये हिंदुत्‍व मानते हैं। रामसेतु और राम को काल्‍पनिक कहने को ये हिंदू मानते हैं। जाकिर नाइक को शांतिदूत कहना इनका हिंदुत्‍व है। आरएसएस जैसे राष्‍ट्रवादी संगठन की तुलना बोको हराम से करने को ये हिंदू मानते हैं। इन पके हुए और थके हुए लोगों के कारण ही कांग्रेस रसातल में जा रही है।

 

नरोत्‍तम ने प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों या श्रमिकों के बीच जाने की कमल नाथ की कवायद को भी स्‍वांग बताया और कहा कि इन्‍हें यह सब कुछ चुनाव के समय ही ध्यान आता है। लेकिन प्रदेश की जनता कमल नाथ जी के स्वांग को अच्छी तरह समझ चुकी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version