Home एमपी समाचार नरोत्तम मिश्रा ने कहा नियत में खोट और निगाह में वोट है,...

नरोत्तम मिश्रा ने कहा नियत में खोट और निगाह में वोट है, समाप्ति की तरफ बढ़ रही कांग्रेस

Narottam Mishra

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुद्दाविहिन विपक्ष सनसनी फैलाने का काम कर रहा है. कमलनाथ भी इसी काम में लगे हुए हैं. उन्हें झूठ और भ्रम फैलाने के लिए माफी मांगना चाहिए. जनहित का मुद्दा एक भी कांग्रेस नहीं उठाती है. इसलिए कांग्रेस समाप्ति की तरफ बढ़ रही है

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ सनसनी, भ्रम और भय फैलाने के लिए निरंतर बोले गए झूठ के लिए माफी मांगे. नियत में खोट है – निगाह में वोट है. आपने किसी कांग्रेसी को वैक्सीनेशन के लिए अपील करते हुए नहीं देखा होगा. ना ही किसी का ट्वीट देखा होगा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हो कि वह गांव – गरीब के बीच जाकर उनकी मदद करें. आप को वोट के लिए अपील करते हुए दिख जाएंगे चाहे चुनाव ना हो फिर भी

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत की राजनीति में इस तरह से मुद्दा विहीन विपक्ष कभी नहीं देखा,  जो जनहित के मुद्दों पर ही राजनीति नहीं कर रहा। विपक्ष के नेता मध्य प्रदेश की राजनीति दिल्ली में बैठकर ट्विटर से कर रहे हैं. जनहित के नहीं स्वहित और निरर्थक मुद्दों पर राजनीति हो रही है. पेनड्राइव, श्मशान में मुर्दों से बात करना, कोरोना का इंडियन वैरीएंट, भारत बदनाम इत्यादि पर. अब क्या कहें ट्विटर के बंदी, ट्विटर के पंछी और कर ही क्या सकते हैं

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version