Home प्रदेश इंदौर नरोत्तम मिश्रा : दवाओं की कालाबाजारी करनें वालो की संपत्ति करेंगे जब्त

नरोत्तम मिश्रा : दवाओं की कालाबाजारी करनें वालो की संपत्ति करेंगे जब्त

FILE PHOTO

भोपाल  | मध्यप्रदेश आपदा को अवसर में बदलने की फिराक में कई लोग दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं। कई मामले सामने आए हैं। इस बीच अब सरकार ने दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार कालाबाजारी करने वालों की संपत्ति राजसात करेगी। कालाबाजारी करने पर संपत्ति जब्त करेंगे। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर भी बयान दिया। कहा कि प्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। भोपाल में 10 मई तक करने पर अभी विचार किया जा रहा है।मंत्री ने कहा कि प्रदेश का रिकवरी रेट बेहतर होता जा रहा है। आगे कहा कि कोरोना का स्थाई इलाज वैक्सीन है। कांग्रेस के वैक्सीन के बयान पर कहा कि पहले दिन से भ्रम फैला रखा है, सिर्फ काम उंगली उठाना है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version