कांग्रेस की हाइटेक रथ से प्रचार की योजना पर नरोत्‍तम ने कसा तंज, कह डाली ये बड़ी बात 

भोपाल।प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि पार्टी प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ की अगुआई में कांग्रेस इस बार हाइटेक रथ से चुनाव प्रचार पर निकलेगी। इसके लिए कांग्रेस पार्टी कर्नाटक से पांच रथ मंगवा रही है। कांग्रेस की इस हाइटेक रथ से प्रचार की योजना पर प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने तंज कसा है। बुधवार सुबह मीडियाकर्मियों से नियमित चर्चा के दौरान नरोत्‍तम ने इस मसले पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि जब इनके घोड़े ही अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं, तो इन रथों से क्‍या होगा! इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्‍थिति क्‍या होगी। कांग्रेस के परखच्‍चे उड़ जाएंगे।

 

हाल ही में कमल नाथ ने यह बयान दिया था कि किसानों के साथ छल करने पर शिवराज सरकार को किसानों की हाय लगेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्‍तम ने कहा कि कमल नाथ हों या उनके युवराज नकुल नाथ, इन दोनों को ही पता नहीं होगा कि चने का पेड़ होता है या पौधा होता है। दोनों ही सोने का चम्‍मच मुंह में लेकर पैदा हुए और किसानों की बात कर रहे हैं। असल में इन्‍होंने अपने तत्‍कालीन राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी से झूठ बुलवाया कि दस दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, नहीं तो मुख्‍यमंत्री बदल देंगे। लेकिन एक भी व्‍यक्‍ति का दस दिन में कर्जा माफ नहीं कर पाए। जिन्‍होंने कभी हल नहीं पकड़ा, वो किसान की बात करते हैं। प्रदेश के किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर छलावा करने वाले और झूठ बोलने वाले कमलनाथ जी के मुंह से किसानों की बात अच्छी नहीं लगती है।

 

नरोत्‍तम ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले की साज-सज्‍जा पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाने को लेकर भी तंज कसा। नरोत्‍तम ने कहा कि जब रोम जल रहा था, तो नीरो बांसुरी बजा रहा था। कोरोना काल में जब दिल्ली की जनता बेहाल थी तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने अपने सरकारी बंगले की साज सज्जा पर 45 करोड़ खर्च दिए। ईमानदारी का ढोंग करने वाले ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल का चाल-चरित्र और चेहरा देश की जनता के सामने आ रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version