G-LDSFEPM48Y

प्रशासन की बड़ी लापरवाही, पिछोर में सिलेंडर फटने से किचन जमींदोज

पिछोर। पिछोर थाने से एक मामला सामने  आया है, ग्राम धबा के पास हीरा सरदार के घर पर गैस Cylinder फटने से पूरा किचन जमींदोज। पुलिस प्रशासन एवं हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची गैस एजेंसी कर्मचारी अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद। घर के सभी लोग सुरक्षित है। हीरा सरदार का कहना है नया सिलेंडर था हमने जैसे ही लगाया उसमे आग लग गई।  आग लगते ही हम सब घर के बाहर आ गए थे, कुछ देर बाद ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। भगवन का शुक्र है घर के सभी लोग सुरक्षित है। सिलेंडर के फटने से पूरा सामान पुरा नस्ट हो गया है, और किचन भी जमींदोज हो गई।

प्रशासन की बड़ी लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ, माना जा रहा है की सिलेंडर चेक करके नहीं दिया गया था। इस कारण ये घटना हुई। घटना के बाद पुलिस और गैस एजेंसी के कर्मचारी मोके पर पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!