इंदौर। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद जिला प्रशासन ने अनलॉक की गाइडलाइन जारी किया है। वहीं कुछ ऐसे भी जिले हैं जहां रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, उन जिलों में प्रशासन ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। ऐसे जिलों में अब अनलॉक में सख्ती बरती जा रही है।
इसी क्रम में इंदौर जिला प्रशासन ने दुकानों को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया है। नए आदेश के अनुसार अब किराना दुकान 6 दिन शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी। होटल, रेस्टोरेंट से रात 10:30 बजे तक होम डिलीवरी होगी। बाजार में भीड़ कम करने के लिए चोइथराम मंडी में केवल प्याज की ब्रिकी का आदेश दिया है।