Home एमपी समाचार MP में 9वीं से 12वीं क्लास तक एडमिशन और एग्जाम की नई...

MP में 9वीं से 12वीं क्लास तक एडमिशन और एग्जाम की नई गाइडलाइन जारी

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के प्रवेश और परीक्षा संबंधी गाइडलाइन और ऑनलाइन आवेदन करने की डेट जारी कर दी है। इसके मुताबिक कक्षा 9वीं के लिए बिना लेट फीस के 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे।

इसके लिए छात्रों को 250 रुपए देने होंगे। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख 30 सितंबर तय की गई है। इसके बाद यदि फार्म भरे जाते हैं, तो निर्धारित लेट फीस चुकाना पड़ेगी।

इसके बाद 31 दिसंबर तक अलग-अलग शुल्क जमा कर नियमित परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन पत्र लेट फीस के साथ जमा कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए भी 30 सितंबर तक परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा तय की है। लेट फीस 100 से 10 हजार रुपए तक है। बोर्ड ने स्कूल के प्राचार्यों के लिए भी परीक्षा से जुड़े निर्देश जारी किए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version