कोरोना बढ़ने के कारण कल से नाइट कर्फ्यू, इन 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बंद रहेंगे सभी दुकान

भोपाल: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में भी कल से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों को देर रात घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में दुकानें रात 10 बजे तक ही खुली रहेंगी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को पूरे प्रदेश में 797 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदेश में एक्टीव मरीजों की संख्या 5024 हो गई है।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान 14,605 सेंपल जांचे गए, जिनमें कोरोना के 797 नए मामले सामने आए। इनमें इंदौर और भोपाल में सर्वाधिक मामले सामने आए, जहां इंदौर में 259, तो वहीं भोपाल में 199 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इसी के साथ संक्रमण की दर में भी इजाफा हुआ है, जो आज बढ़कर 5.4 प्रतिशत रही। कल यह 4.5 प्रतिशत थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!