CM शिवराज को ठंडी चाय पिलाने पर अधिकारी को नोटिस, तो कलेक्टर ने नोटिस किया निरस्त

छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठंडी चाय पिलाने वाले अधिकारी के खिलाफ पहले कारण बताओ नोटिस जारी हुआ, इसके कुछ देर बाद ही कलेक्टर ने इसे निरस्त कर दिया। कांग्रेस ने इस मामले में सवाल पूछा- मामाजी, चायवाले से इतनी नफरत क्योनफरत किससे, निपट कौन रहा है। इसके पहले इंदौर में सीएम को ठंडा खाना परोसने पर खाद्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। सीधी के गेस्ट हाउस में सीएम को मच्छर काटने पर गेस्ट हाउस के प्रभारी इंजीनियर पर गाज गिर चुकी है।

आपको बात दे की मामला छतरपुर का है। सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा जाते समय सोमवार को कुछ देर के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे। उनके साथ सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। एयरपोर्ट पर सीएम और प्रदेशाध्यक्ष को जो चाय पिलाई गई, वो ठंडी थी। राजनगर एसडीएम DP द्विवेदी ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (फूड इंस्पेक्टर) राकेश कान्हूआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। तीन दिन में जवाब मांगा गया था। कलेक्टर संदीप जीआर ने इसे निरस्त कर दिया।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version