14.4 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

ग्वालियर में आज से जारी होगी उपचुनाव निर्वाचन की अधिसूचना

Must read

ग्वालियर | 08 अक्टूबर 2020/ जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्य चुनने के लिये निर्वाचन की अधिसूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शुक्रवार 9 अक्टूबर को जारी की जायेगी। इसी के साथ ही उम्मीदवार अपनी नामजदगी के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिये प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सार्वजनिक अवकाश के दिन को छोड़कर 16 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे निर्वाचन की अधिसूचना 9 अक्टूबर को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर जारी करेंगे। नाम निर्देशन पत्र 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को होगा और 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में मतों की गिनती होगी।
यह भी पढ़े : बमोरी विधानसभा:दिग्विजय या सिंधिया किसके करीबी खाएंगे लड्डू, जानिए रोचक तथ्य
Notification for by-election
यह भी पढ़े : LJP के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन 
अभ्यर्थी इस बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे। इसका प्रिंट निकालकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इन्हीं वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी ऑनलाइन शपथ पत्र भी भर सकेंगे। इस प्रकार भरे गए शपथ पत्र का प्रिंट लेकर और उसकी नोटरी करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन फार्म के साथ जमा किया जा सकेगा। नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार को दस हजार रूपये की सुरक्षा निधि (निक्षेप राशि) जमा करनी होगी । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को इसकी आधी रकम अर्थात पाँच हजार रूपये ही जमा करने होंगे इस बार नामांकन के लिये जाते समय रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही जा सकेंगे। इसी तरह नामांकन के लिये जाने वाले वाहनों की संख्या भी अधिकतम दो तक सीमित की गई है। रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में गैर अधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर शहर श्री प्रदीप तोमर रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। नवीन कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्र.-206 में विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के नामांकन प्राप्त किए जायेंगे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुरार श्री एच बी शर्मा को सौंपी गई है। इस विधानसभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट में भू-तल स्थित कक्ष क्र.-108 में प्राप्त करेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व अनुविभागीय राजस्व अधिकारी डबरा श्री प्रदीप शर्मा को सौंपा गया है। डबरा विधानसभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में भू-तल पर स्थित कक्ष-106 में प्राप्त किए जायेंगे।

 

 

 

 

यह भी पढ़े  :केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनावी कार्यक्रम के लिए लोगों की तय सीमा पर नई गाइडलाइन जारी की

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!