MP में अब सड़क के नाम पर सियासत, हिन्दू महासभा ने सड़क पर खोला मोर्चा

ग्वालियर। देश और प्रदेश में इन दिनों नाम को लेकर जमकर सियासत हो रही है, प्रदेश के शहर, रेलवे स्टेशन के नाम पर सियासत होने के बाद अब सड़क के नाम को लेकर भी बवाल मच गया है। जी हां ग्वालियर में 300 करोड़ की लागत से बन रही सड़क ” राजपथ” को लेकर बवाल मच गया है।

हिन्दू महासभा ने सड़क पर खोला मोर्चा

ग्वालियर स्मार्ट सिटी में स्मार्ट सिटी द्वारा 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे राजपथ मार्ग के नाम को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल 2011 में जब रोड का भूमि पूजन हुआ था तब सीएम शिवराज सिंह ने इस मार्ग का नाम वीर सावरकर मार्ग रखने का ऐलान किया था क्योंकि इसी रोड पर सावरकर सरोवर भी है। लेकिन बाद में नगर निगम ने जब रोड तैयार किया तो उसे थीम रोड का नाम दिया और अब स्मार्ट सिटी इस रोड को नए सिरे से संवारने का काम कर रही है तो इसे राजपथ का नाम दिया गया है। हिंदू महासभा ने इस सड़क का नाम वीर सावरकर करने की मांग की है, युवक हिन्दू महासभा ने निर्माणाधीन सड़क पर लगी नाम पट्टिका पर कालिख पोत दी। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने चेतावनी दी है कि अगर थीम रोड़ का नाम वीर संवारकर मार्ग नही रखा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। हिंदू महासभा खुद इस सड़क पर वीर सावरकर मार्ग की तख्तियां लगाएगी।

BJP की चुप्पी, कांग्रेस ने सियासत का आरोप मढ़ा

बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि किसी भी सड़क का नाम महापुरुषों के नाम पर ही होना चाहिए जिससे लोग उनको याद करते रहते हैं। वही नाम की सियासत पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है कांग्रेस के विधायक डॉ सतीश सिकरवार का कहना है, कि जब इस सड़क का नाम वीर संवारकर के नाम पर था तो फिर थीम रोड़ या राजपथ नाम क्यों दिया जा रहा है। कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार का आरोप है कि BJP सिर्फ नामकरण की राजनीति करने में व्यस्त हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!