अब हर रोज होगा टीकाकरण,प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने आदेश किया जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब हर दिन कोरोना टीकाकरण का फैसला लिया है। पहले सप्ताह में तीन दिन ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा था, वहीं अब टीकाकरण में तेजी लाने के लिए हर दिन वैक्सीनेशन का आदेश जारी हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार शासकीय अवकाश वाले दिन भी वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग का यह आदेश 30 अप्रैल तक रोजाना तय समय में होंगे।

वहीं सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में प्रर्याप्त नर्स स्टाफ की उपस्थिति के आदेश दिए हैं। बता दें कि प्रदेश के निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण चल रहा है।

राजधानी भोपाल में टीकाकरण अभियान के तीसरे में चरण के पहले दिन 23 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। उल्लेखनीय है कि देशभर में 1 अप्रैल से कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हुई। तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं तीसरे चरण में सभी राज्यों में टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है। राजधानी भोपाल में पहले ​दिन 23 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई। इनमें खुशीलाल अस्पताल में 616, एम्स में 555, न्यू मार्केट कैंप में 484, जेपी अस्पताल में 450, गैस राहत अस्पताल केंद्र पर 415 को वैक्सीन लगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version