दमोह।मंगलवार सुबह दमोह रेलवे स्टेशन पर हृदय विदारक घटना हुई है। एक बुजुर्ग चलती हुई मालगाड़ी के आगे लेट गया, जिससे उसे इंजन की टक्कर लगते ही वह दूर जा गिरा और उसके हाथ-पैर कट गए। जैसे ही स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने घटना देखी तत्काल ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को सूचित किया।
बता दें कि तत्काल ही बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। बुजुर्ग की हालत काफी नाजुक बनी हुई है, क्योंकि उसके हाथ पैर कट गए हैं।
आरपीएफ के पुलिसकर्मी दिनेश कुमार ने बताया, देहात थाना के ढिगसर गांव निवासी चेतराम (60) पिता श्रीराम पटेल प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बैठा हुआ था। उसी समय एक मालगाड़ी निकली तो वह पटरी पर लेट गया, जिससे उसे इंजन का धक्का लगा और वह दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल ही 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है और पहचान होने पर परिजनों को सूचित किया गया है। घायल की हालत काफी नाजुक है, इसलिए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।