शिकायत नहीं सुनने पर महिला ने थाने में किया हंगामा, एसपी से लगाई गुहार, 3 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर

ग्वालियर। शहर के कंपू थाना इलाके में हुए एक विवाद के बाद थाने पर पहुंचे दो पक्षों में से एक पक्ष की ओर से एफ़आईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन जब दूसरे पक्ष की पीड़ित महिला की नहीं सुनी गई ,तो थाने में जमकर पीड़ित महिला ने अपनी बेटी के साथ हंगामा मचा दिया। महिला ने अपने फटे हुए कपड़े और चोटे दिखाई, लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं होता देख महिला ने थाने के गेट से ही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और सीएम हेल्पलाइन में मोबाइल से शिकायत की। तब कहीं जाकर 3 घंटे बाद देर रात पीड़ित महिला की ओर से मामले में क्रॉस एफआईआर की गई।

दरअसल मामला कल गुरुवार शाम कंपू थाना क्षेत्र के आर्मी की बजरिया इलाके का है। जहां पर एक मकान को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढा कि आपस में दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद मामला कंपू थाना पहुंचा। जहां पर एक पक्ष से पुरुषोत्तम शर्मा, बेटा छोटू और भतीजा लक्ष्मण शर्मा अपने घर की महिलाओं को लेकर थाने पहुंचे थे, तो वहीं दूसरे पक्ष से महिला बंदना मोनस तिवारी अपनी 18 साल की बेटी के साथ शिकायत करने थाने पहुंची थी।

महिला का आरोप है, कि पहले थाने में सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन कुछ स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद थाने में एक पक्ष के पुरुषोत्तम शर्मा की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी ली गई। लेकिन करीब 2 घंटे से ज्यादा समय थाने में रोकने के बाद खुद उसके और उसकी बेटी के साथ की गई अभद्रता और मारपीट की एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया गया।

शिकायत दर्ज ना होने पर महिला और उसकी बेटी ने थाने के गेट पर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाना परिसर से ही एसपी अमित सांघी को कॉल किया और अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई। वही महिला की ओर से सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई। करीब 3 घंटे बाद मामले में रात 11 बजे पुरुषोत्तम शर्मा ,बेटा छोटू और भतीजे लक्ष्मण शर्मा पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!