Friday, April 18, 2025

पुलिस ने पूर्व पार्षद के हत्यारे को आगरा से दबोचा

ग्वालियर। ग्वालियर में जश्न की दावत में पार्षद सनसनीखेज लाठी डंडों से हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को मुरार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आगरा से धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है और उसके एक अन्य साथी की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है।

 

टीआई मुरार शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि वंशीपुरा चौराहे पर जन्मदिन की पार्टी में पूर्व पार्षद शैलू उर्फ शैलेन्द्र कुशवाह की राज उर्फ राजेश शर्मा, धीरज पाल, भूरा उर्फ सर्वेश तोमर, विनीत राजावत और विक्की ने पीट-पीटकर हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर विक्की कौशल, विनीत राजावत व भूरा उर्फ सर्वेश तोमर को पकड़ लिया था। जबकि राज उर्फ राजेश शर्मा व धीरज पाल फरार हो गए थे। वारदात के बाद से ही पुलिस उनके संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। दो दिन पहले सूचना मिली थी कि राजेश आगरा में छिपा हुआ है। इसका पता चलते ही एसआई केके पाराशर, योगेन्द्र सिंह गुर्जर, योगेन्द्र सिंह सिकरवार, राजवीर गुर्जर, पंकज तोमर, नीरज यादव, अनिल मावई को आरोपी को दबोचने के लिए पहुंचाया और दो दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पकड़े जाने का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और पूछताछ करना शुरू कर दिया है कि उसका फरार साथी धीरज कहां पर है।

 

 

पकड़े गए आरोपी राज उर्फ राजेश शर्मा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है घटना के दिन शैलू की शादी की सालगिरह थी और शैलू घर पर था और उसे में ही घर से बुलाकर विक्की कौशल के जन्मदिन पार्टी करने के लिए ले गया था। वह केक काटकर दारू पार्टी मना ही रहे थे तभी धीरज पाल, भूरा उर्फ सर्वेश तोमर, विनीत राजावत वहां पहुंच गए और यह सब मिलकर शैलेंद्र की लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे जब मैंने बचाने की कोशिश की तो यह नहीं माने और इन लोगों ने शैलेंद्र की पीट-पीटकर हत्या करती थी इस इस हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं है मैंने तो उसे बचाने की कोशिश की थी। राजेश दंडोतिया ने बताया कि मृतक पार्षद शैलेंद्र कुशवाहा की हत्या में फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी राज उर्फ राजेश शर्मा मुखबिर की सूचना पर आगरा से पकड़ा गया है। आरोपी वारदात के बाद से ही आगरा में छिपा हुआ था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। अभी एक आरोपी धीरज पाल फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!