الرئيسية प्रमुख खबरें प्रधानमंत्री ने करवाया 1 लाख 75 हजार आवासों पर गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री ने करवाया 1 लाख 75 हजार आवासों पर गृह प्रवेश

Prime Minister

Prime Minister नरेन्द्र मोदी आज 1 लाख 75 हजार परिवारों को 12 सितम्बर को अपने नए आवास में गृह प्रवेश करेंगे। इन परिवारों को वर्चुअल आधार पर गृह प्रवेश कराएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 12 सितंबर का दिन इन परिवारों के लिए नए जीवन की शुरुआत का होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 12 हजार गांवों में निर्मित 1 लाख 75 हजार आवासों के लिए आयोजित गृह प्रवेश के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। गृह प्रवेश शनिवार को सुबह 11 बजे आरंभ होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी 1 लाख 75 हजार हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने इन नए आवासों में उत्सवपूर्वक प्रवेश करें। गृह प्रवेश के इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों का पालन करते हुए सम्मिलित हों।

Prime Minister
Prime Minister

Prime Minister ने शिवराज से पूछे प्रदेश के हालात 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन का संकट नहीं है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। किसी को भी चिंता की जरूरत नहीं है। राज्य शासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं। विभिन्न राज्य सरकारों से भी समन्वय किया जा रहा है। प्रदेश में ऑक्सीजन उपलब्धता की मॉनीटरिंग के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला को दायित्व सौंपा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर निरंतर सजगता की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संस्थाओं में स्थापित किए गए फीवर क्लीनिक, संभावित लक्षणों से प्रभावित व्यक्तियों के परीक्षण और उपचार के लिए निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version