प्राचार्य ने महिला कर्मचारी से की अश्लील हरकतें, हिरासत में

शाजापुरः शहर के शासकीय बालकृष्ण नवीन महाविद्यालय के प्रिंसिपल पर महिला कर्मचारी ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि प्राचार्य ने काम करने के बहाने उसे घर बुलाया और अश्लील हरकतें की. जिसके बाद महिला रोते हुए प्राचार्य के घर से बाहर निकली थी. मामले की जानकारी लगते ही ABVP छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की है|

प्राचार्य वीके शर्मा ने कॉलेज में चपरासी पद पर काम कर रही महिला को घर बुलाकर उससे कहा था कि आज कामवाली नहीं आई है. महिला ने बताया कि घर पहुंचते ही प्राचार्य ने दरवाजा बंद किया और जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगे. इसके बाद महिला किसी तरह वहां से निकली|

ABVP और हिंदू संगठनों को जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के निवास के बाहर पथराव किया. पुलिस द्वारा देरी से मामला दर्ज करने को लेकर छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर भी नारेबाजी की. इस दौरान प्रशासन और छात्रसंघ के बीच विवाद की स्थिति बनी बढ़ता विरोध देखते हुए पुलिस ने प्राचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वी के शर्मा के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर जमानती है. एसपी का कहना है कि जांच के बाद उचित एक्शन लिया जाएगा|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!