कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गाँधी ने देश के युवा बेरोज़गारों को भरोसा दिया है कि कांग्रेस की सत्ता में आने पर संविदा के तहत नौकरी दिए जाने की व्यवस्था को उनकी सरकार समाप्त करेगी और युवाओं के लिए ऐसी नीति बनाएगी जिस के तहत रोज़गार पाने वाले सामान के साथ रोजगार प्राप्त कर सके।
प्रियंका गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर के उन युवा बेरोजगारों से बातचीत कर रही थी जो रोजगार की तलाश के लिए भटक रहे है अथवा जिनके साथ परीक्षा होने के बावजूद मोदी सात्कार अन्याय का रही है। प्रियंका ने केरोजगार नौजवानों और युवतियों का आवाहन किया कि वे संविदा जैसी गलत नीति और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज उठाए और सड़कों पर उठ उड़े हो। उन्होंने इन युवाओं को यह भी भरोसा दिया कि वे स्वयं रोजगार के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन चलने के लिए सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है। इस वीडियो सोलिंग में लगभग 12460 गार प्रदेश के ये अभ्यर्थी भी शामिल थे जिन्होंने शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा दी थी। चर्चा के दौरान ऐसे अन्यवियों ने प्रियंका गांधी को अपनी आपबीती सुनाई जो रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। इस महिला अभ्यर्थी ने बताया कि उसके दो छोटे छोटे जुड़वा बच्चे हैं और घर में उनका परिवार खाने के लिए भी मोहताज है , फिर बच्चों की परवरिश कैसे हो , जो नौकनी थी यो जा गुगी है और अब वह मेरोजगार है। पिका ने उन्हें हर संभव मदद का वादा किया गया गामा किया कि पांच साल संगिया पनि जगास्था एक काला कानून है जिसे हर कीमत पर बदलना होगा।