नए साल पर प्रमोशन, IAS कोठारी और नरहरि बने प्रमुख सचिव

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने नए साल की शुरुआत पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का प्रमोशन किया है। यह फैसला मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद लिया गया। यह पदोन्नति 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। कुल 82 आईएएस अधिकारियों को इस प्रमोशन के तहत बढ़े हुए वेतनमान का लाभ मिलेगा।

सरकार ने विभिन्न बैच के अधिकारियों को पदोन्नति दी है। 2001 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि को प्रमुख सचिव बनाया गया है। 2009 बैच के 16 अधिकारियों को अपर सचिव से सचिव के पद पर, और 2011 बैच के 29 अधिकारियों को अपर सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही 26 उप सचिव स्तर के अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड प्रदान किया गया है।

सचिव पद पर पदोन्नत अधिकारी
प्रियंका दास (एमएसएमई विभाग) सचिव, एमएसएमई
अविनाश लवानिया सचिव मुख्यमंत्री और एमडी, एमपीआरडीसी
सूफिया फारूकी वली आयुक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग
अभिषेक सिंह सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग
धनराजू एस आयुक्त, वाणिज्यिक कर
इलैया राजा टी सचिव मुख्यमंत्री और एमडी, पर्यटन विकास निगम
प्रीति मैथिल सचिव, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण
अजय गुप्ता सचिव, किसान कल्याण और कृषि विकास

error: Content is protected !!
Exit mobile version