الرئيسية प्रमुख खबरें ‘आइटम’ वाले बयान पर राहुल गांधी बोले भाषा अच्छी नहीं लगी कमलनाथ 

‘आइटम’ वाले बयान पर राहुल गांधी बोले भाषा अच्छी नहीं लगी कमलनाथ 

Rahul Gandhi
मध्य प्रदेश | आईटम वाले बयान पर राहुल गाँधी वोले के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज कैबिनेट की महिला मंत्री पर विवादित बयान दिया था। इसी पर राहुल ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आइटम वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीब 45 घंटे बाद मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने कहा कि कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हैं,
 
 
  1. कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हो 
 
वे चाहे जो भी हों, लेकिन जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, मैं निजी तौर पर उसे पसंद नहीं करता। कमलनाथ से जब राहुल के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा- वो राहुलजी की राय है, उनको जो समझाया गया कि किस संदर्भ में मैंने कहा था। मैंने तो साफ कर दिया कि किस संदर्भ में मैंने कहा था, इसमें और कहने की आवश्यकता नहीं है।
यह भी पढ़े : भाजपा की सोच में ही खोट – नरेंद्र सलूजा
  1. क्या बोले कमलनाथ 
मैं क्यों  माफी मांगूंगा, मैंने तो कह दिया कि मेरा लक्ष्य किसी का अपमान करना नहीं था। अगर कोई अपमानित महसूस करता है, तो मुझे खेद है और ये कल मैंने कह दिया। शिवराज सिंह जनता के बीच जाएं और माफी मांगें। मैंने तो खेद जाहिर कर दिया है।
यह भी पढ़े : ग्वालियर में 8,30,459 मतदाताओं को तीन विधायक चुनने का अधिकार
error: Content is protected !!
Exit mobile version