Home प्रदेश MP के इन जिले में इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश

MP के इन जिले में इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश में पांच दिन बाद कोहरे से कुछ राहत मिली है। मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में सूरज खिलकर निकला। कोहरे के हटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दिन में धूप निकलने से राहत रहेगी। अभी तीन-चार दिन तक इसी तरह ठंडक बनी रहेगी। रात को भी कुछ राहत होगी। पांच दिन बाद बारिश के आसार बन रहे हैं। राजस्थान में एक चक्रवातीय घेरा बन रहा है। इसके सक्रिय होने से 22 जनवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

इन शहरों में बादल छा सकते हैं

 

मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग जैसे ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभागों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। हालांकि, अभी पांच दिन तक बारिश की संभावना नहीं है। दिन में बादल छाने से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से कुछ राहत रहेगी।

 

ये असर पड़ेगा

 

पाकिस्तान से आ रही हवाओं के कारण कोहरा और ठंड के रूप में असर दिखा रही हैं। राजस्थान में बनने वाले चक्रवात का असर पूर्वी मध्यप्रदेश पर ज्यादा रहेगा। इसका असर महाकोशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में रहेगा। 22 जनवरी के बाद इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version