भोपाल : राम मंदिर ट्रस्ट के कथित घोटाले के आरोप पर सियासी गहमागहमी बढ़ती ही जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह के बाद अब कांग्रेस नेता ने इसमें घोटाले के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के मुताबिक इसमें 1200 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश में इसको लेकर एक शिकायत भी दर्ज कराई है।
पीसी शर्मा ने कहा, ”हमने राम मंदिर के लिए दान दिया और धन एकत्र किया। हमने मांग की कि दान चेक और डिजिटल माध्यमों से स्वीकार किया जाना चाहिए। निर्मोही अखाड़े के एक संत ने 1,200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। हनुमान गढ़ी और रामलला मंदिरों के पुजारियों ने जांच की मांग की है।”
MP: Congress leader PC Sharma lodges a complaint with Bhopal Police for investigation into alleged irregularities in land purchase by Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra in Ayodhya
"We demand Champat Rai & other scamsters booked under Sections 408, 420, 120B of IPC," Sharma says pic.twitter.com/xN1Qvd29qO
— ANI (@ANI) June 17, 2021