कॉलेज में कैंटीन कर्मचारी की पत्नी के साथ रेप, पुलिस ने मामला किया दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

ग्वालियर। देश के जाने-माने फिजिकल कॉलेज एलएनआईपीई मेंं कैंटीन कर्मचारी की पत्नी के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। आरोपी युवक भी उसी कैंटीन में काम करता है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गोले का मंदिर रोड पर बने एलएनआईपीई फिजिकल कॉलेज में कैंटीन के कर्मचारी की पत्नी के साथ उसी कैंटीन में काम करने वाले एक युवक ने बलात्कार कर दिया है। पीड़िता के पति ने पिछले 8 महीने पहले ही यहां नौकरी करना शुरू की है और वह दोनों फिजिकल कॉलेज में बने क्वार्टर में ही रह रहे हैं। आरोपी युवक नितीश भी 4 महीने से कैंटीन में काम करने आया था और उन्हीं के सामने बने क्वार्टर में रहने लगा था।

इस दौरान उसने कई बार पीड़िता से बात करने की कोशिश की और एक दिन मौका पाकर उसने पीड़ित महिला को अपने घर बुलाकर शारारिक संबंध बना डालें और धमकी दी, कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह उसके पति की हत्या कर देगा। उसके बाद आरोपी नीतीश आए दिन महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। बीते रोज वह अपने पति के साथ थाने पहुंची और पूरी आपबीती पुलिस को बताई। जिसके बाद महिला की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी नीतीश पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version