अमरनाथ यात्रा के लिए आज से पंजीयन प्रक्रिया शुरू, 100 रुपए का फॉर्म शुल्क जमा कर होगा रजिस्ट्रेशन

ग्वालियर। बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा के लिए आज 5 अप्रैल से पंजाब नेशनल बैंक की नया बाजार स्थित शाखा में पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के 1050 आवेदन आए हैं। जो पिछली बार से कम है। रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपए का फॉर्म शुल्क रखा गया है।

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी ,जो 56 दिनों के लिए होगी। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पहली बार यह यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीयन भी कराए जा सकेंगेइस बार अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल और पहलगाम रूट के लिए प्रतिदिन 25 -25 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। जिनका पंजीयन शुल्क 100 रुपए रखा गया है।

 

शहर में यहां बनेगे मेडिकल सर्टिफिकेट

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए अधिकृत चिकित्सकों की सूची पोर्टल पर डाल दी है। अधिकृत चिकित्सकों की ओर से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी होने पर ही पंजीयन किए जाते हैं। शहर में सीएमएचओ, असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन डिपार्टमेंट, सिविल सर्जन स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र दे सकेंगे। पंजीयन प्रक्रिया आज 5 अप्रैल को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक की जाएगी और दोनों ही रूट के लिए 25-25 फॉर्म बांटे जाएंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version