ज्वेलरी शॉप में लूट, लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ा, तीन बदमाश बाइक से फरार

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र के मेहलुआ चौराहे पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना हुई। मंगलवार को चार बदमाशों ने दुकान से सोने की झुमकी और जेवर से भरा बॉक्स लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने दुकानदार से मारपीट भी की, जिससे उन्हें आंख पर चोट आई। दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, जिसमें एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य फरार होने में कामयाब रहे।

घटना तब शुरू हुई जब चार युवक ज्वेलरी शॉप में पहुंचे और झुमकी दिखाने की बात कही। दुकानदार ने झुमकी और अन्य जेवर दिखाए, तभी बदमाशों में से एक ने सोने का बॉक्स छीन लिया। भागने के दौरान दुकानदार और स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया और करीब 300 मीटर दूर एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की मौके पर ही लोगों ने पिटाई की।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य तीन बदमाशों की तलाश जारी है। लुटेरे लगभग 200 ग्राम सोना ले जाने में सफल रहे।

इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, और पुलिस जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version