G-LDSFEPM48Y

Sarkari Job -हिमाचल प्रदेश में 1600 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

Sarkari Job : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों और संगठनों में 1,600 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की है. इन पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 26 सितंबर से HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. 25 अक्टूबर के बाद किसी के भी फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट पर कुल 1133 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य हैं. ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी. हालांकि, Excise और Taxation विभाग में इन पदों पर भर्तियां नियमित रूप से होंगी. 

बता दें कि ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा होल्डर और 12वीं पास उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को उसकी कॉपी भी डाउनलोड करनी होगी.  ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया, “ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म की डाउनलोड की गई कॉपी, जरूरी ऑरिजिनल सर्टिफिकेट्स को 15 अंकों के मूल्यांकन या डॉक्यूमेंटेशन के समय लाना होगा या आयोग द्वारा आवेदकों की पात्रता का पता लगाने के लिए जब भी मांगा जाए तो जमा करना होगा.”

ये होगी एप्लिकेशन फीस

जनरल और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस 360 रुपये देनी होगी, जबकि अन्य लोगों को 120 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से देनी होगी. वहीं, महिला उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश के एक्स सर्विसमैन, हिमाचल प्रदेश के नेत्रहीन लोगों को एप्लिकेशन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है। 

और भी पढ़े : https://mpsamachar.in/

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!