الرئيسية प्रदेश ग्वालियर बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया 10 वे नंबर पर,...

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया 10 वे नंबर पर, डिजिटल रथ से भी गायब

narendra saluja

भोपाल। बीजेपी (BJP) ने मंगलवार को डिजिटल रथ चलाये। अब उन डिजिटल रथों पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बहुत सारे बयान दिए। जिसमे एक बयान में उन्होंने ये कहा बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का एक भी समर्थक शामिल नहीं, ख़ुद सिंधिया का नाम 10 वे नंबर पर पहुंचाया। कल डिजिटल रथ से भी ग़ायब रहे सिंधिया। कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे।

सिंधिया की क्या हालत हो गई है बीजेपी में, कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओ की क्या स्तिथि हो गई है। भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी गायब है।

ये भी पढ़े : महाराज सिंधिया को भाजपा के रथ पर नहीं मिली जगह, पोस्टर तक में नहीं दिखे सिंधिया

नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट –

tweet

 

ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

error: Content is protected !!
Exit mobile version