18.6 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सिंधिया समर्थक जमकर बरसी सीएम शिवराज पर, कही ये बड़ी बात

Must read

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का गुस्सा शिवराज सरकार के प्रति फूट पड़ा। शुक्रवार को उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे मुख्यमंत्री से सवाल करती नजर आ रही हैं। उनका गुस्सा आंबेडकर जयंती पर डबरा में होर्डिंग के लिए जगह ना मिलने को लेकर था। इमरती देवी ने कहा- मुख्यमंत्री हमेशा दलितों के वोट की बात करते हैं, लेकिन हमारे बाबा साहब के जन्मदिन पर शहर में उनका एक भी होर्डिंग नहीं और हमने जो होर्डिंग बनवाए, उनके लिए भी जगह नहीं है।

दरअसल 15 अप्रैल यानी आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जन्मदिन है। इससे एक दिन पहले ही डबरा शहर के सभी प्रमुख मार्ग और स्थल उनके जन्मदिन की बधाई वाले पोस्टरों और बैनरों से पट गए थे। जब इमरती देवी ने आम्बेडकर जयंती पर उनके पोस्टर और होर्डिंग वाले गेट लगवाने चाहे, तो उन्हें लगाने की जगह नहीं मिली। इसी बात को लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सरकार के दलित हितैषी होने पर सवाल खड़े कर दिए।इमरती देवी ने कहा- बाबा साहब का एक भी होर्डिंग लगाने के लिए जगह नहीं है। हमने लोहे के गेट बनवाकर बाबा साहब का फोटो लगवाया है। हम मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि एक तरफ तो आप दलितों के वोट के लिए एससी के वोट की बात करते हो, दूसरी तरफ हमारे बाबा साहब के लिए होर्डिंग्स तक नहीं है, जहां उनका फोटो लगा सकें।

 

ग्वालियर के डबरा से पूर्व विधायक इमरती देवी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच तल्खी जगजाहिर है। पहले भी इमरती देवी अपनी हार के लिए भाजपा में आने को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं। यही नहीं, पूर्व में वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं।इससे पहले भी इमरती देवी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। कई मौकों पर वह कहती नजर आई हैं कि उपचुनाव में वे इसलिए हार गईं, क्योंकि उन्होंने पार्टी बदल ली थी। हालांकि बाद में वे बयानों से पलटकर उसे तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाती हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!