Saturday, April 19, 2025

महाकाल की नगरी में सिंधिया का भव्य स्वागत, सिंधिया का दावा 60 दिनों में बढ़ीं 400 फ्लाइट्स

इंदौर। महाकाल की शाही सवारी में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से भी चर्चा की। इंदौर एयरपोर्ट पर बीजेपी समर्थकों ने सिंधिया का भव्य स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने अपने 60 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं। उन्होंने कहा कि एमपी में अब 820 फ्लाइट हैं।

इंदौर एयरपोर्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमने 60 दिन के अंदर देशभर के अंदर 400 फ्लाइटें बढ़ाई हैं। सिंधिया ने कहा कि सिर्फ एमपी ही नहीं पूरे देश और प्रदेश में ऐसे ही फ्लाइटों की संख्या बढ़ेगी। हम हर जगह से नई फ्लाइट शुरू कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के भावनगर और जामनगर से भी फ्लाइट शुरू करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर को लेकर कहा कि हर राज्य में हमारी कोशिश है कि नई फ्लाइट शुरू की जाए। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी तेजी लाने की बात कही है। ताकि फिर से कोरोना के पहले के दौर में हम वापस हो सके। उन्होंने कहा कि एमपी में क्षमता बहुत है। हम हर प्रदेश से नई फ्लाइट शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!