25.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

कांग्रेस का ख़राब मैनजमेंट देख कई नेता बीजेपी में जा चुके है, कई जाने की सोच रहे है

Must read

करैरा। चुनाव में प्रत्याशीयों की चुनावी हवा कैसे पल में रुख बदलती है ये किसी से छुपा नही है, करैरा विधानसभा के कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव के साथ भी 3 विधानसभा चुनावों में यही होते आया है। जिनकी चुनावी हवा शुरू में तो बनती है मगर चुनाव आते-आते कहीं फुस्स हो जाती है।

ये भी पढ़े : सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब आरोप क्यों नहीं लगाए : भूपेंद्र सिंह

ख़राब मैनजमेंट से 3 बार हारे प्रागीलाल

मौजूदा हालात की बात करें तो ये वही हवा है जिसमें जनता शुरू में प्रागीलाल को वोट देने पर विचार तो करती है मगर, मैनजमेंट का रवैया देख भविष्य की सोच अपना मूड बदल लेती है, सीधे कहे तो प्रागीलाल को हर चुनाव में उनका खराब मैनजमेंट हरा देता है।

ये भी पढ़े : उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी अपना रही हाईटेक शैली, तैयार किये वीडियो रथ

 कई नेता बीजेपी में जा चुके है, कई जाने की सोच रहे है –

जीत की आस में प्रागीलाल ने भले ही बसपा का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा हो, मगर मैनजमेंट वही बसपा के पुराने लोग संभाल रहे है। जिससे कहीं न कहीं कांग्रेस के ज़मीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज होते देखा जा सकता है। इसी के चलते कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ कार्यकर्ता पहले ही बीजेपी में जा चुकी है तो कई अभी जाने की सोच रहे है कारण वही कांग्रेस (Congress) में बसपा का मैनजमेंट।

ये भी पढ़े : महाराज सिंधिया को भाजपा के रथ पर नहीं मिली जगह, पोस्टर तक में नहीं दिखे सिंधिया

अब देखते है प्रागीलाल की चुनावी हवा फुस्स होती है या उन्हें विजय मिलती है 

अब देखना ये होगा कि ये प्रागीलाल की चुनावी हवा को फुस्स होते देर कितनी लगती है या समय रहते प्रागीलाल मैनजमेंट में सुधार कर हवा का रुख चुनाव आने तक अपनी तरफ बरकरार रखने में सफल होते है।

ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!