भिंड । शनिवार रात काे जब लाेगाें ने सड़क पर बैंड बाजाें की आवाज सुनी ताे लगा कि शायद काेई बारात निकल रही है। लाेग जिज्ञासावश देखने पहुंचे ताे चकित रह गए। क्याेंकि डाेली में भिंड के पूर्व एसपी मनाेज कुमार सिंह थे, आगे डांस करने वाले भी काेई बाराती नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी थे। भिंड एसपी की विदाई के यह वीडियाे तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहे हैं।
दरअसल गृह विभाग ने हाल ही में भिंड एसपी मनाेज कुमार का सिंह का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भाेपाल कर दिया है। उनकी जगह शैलेंद्र सिंह चाैहान काे भिंड की कमान साैंपी गई है। शनिवार काे शैलेंद्र सिंह ने भिंड पहुंचकर पदभार गृहण कर लिया है, वहीं मनाेज कुमार सिंह भी रिलीव हाे गए हैं। इसके बाद शाम काे मातहत अधिकारियाें ने एक निजी हाेटल में एसपी मनाेज कुमार सिंह का विदाई समाराेह आयाेजित किया।
समाराेह के बाद सभी पुलिस अधिकारियाें की मंशा थी कि वह पूरे सम्मान एवं धूमधाम के साथ अपने अधिकारी काे विदा करना चाहते हैं, एसपी ने भी उनकी भावनाओं का सम्मान किया। इसके बाद एक फूलाें से सजी हुई डाेली मंगाई गई, जिसमें एसपी मनाेज कुमार सिंह काे बैठाया गया। पुलिस अधिकारियाें ने कहार बनकर डाेली उठाई। इसके बाद सभी ने नाचते गाते हुए उनकाे विदा किया। लाेगाें ने इस नजारे काे कैमरे में कैद करने में बिल्कुल भी देर नहीं की, रात में ही यह वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे चुका था। इसमें मातहत अफसराें के साथ एसपी भी नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Recent Comments