Saturday, April 19, 2025

मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलेंगे शिवराज, हर छेत्र का होगा विकाश

मध्यप्रदेश। मप्र में 27 सीटों पर बीजेपी ने उपचुनाव के प्रचार का शंखनाद गुरुवार को मुरैना जिले के दिमनी और पोरसा से कर दिया। सबके निशाने पर पूर्व की कमलनाथ सरकार और कांग्रेस थी। पोरसा में सीएम शिवराज सिंह ने जमकर पूर्व कमलनाथ सरकार को कोसा। सीएम ने कहा जनकल्याणकारी योजनाओं को कमलनाथ ने बंद कर दिया। वचन पत्र में किए वादे नहीं निभाए। सिंधिया के निर्णय ने उन्हें सड़क पर ला दिया। अभी तक नरेंद्र सिंह तोमर और स्वयं शिवराज एक और एक दो हुआ करते थे लेकिन अब तीन हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तीन नहीं बल्कि एक सौ ग्यारह हो गए हैं। सीएम शिवराज,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सिंधिया दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 89 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कमलनाथ कभी वल्लभ भवन से नहीं निकले,वहीं बैठकर एमपी को लूटने का काम किया है।

हर छेत्र का होगा विकाश 

Expressway-sainik school
Expressway-sainik school

विकास की बात करने गए विधायकों के लिए उनके पास समय नहीं था। कमलनाथ के समय में वल्लभ भवन में बोरा भरकर पैसा जाता था, वो बोरा नाथ हो गए थे। सीएम शिवराज ने कहा कि एमपी के युवाओं को बैंड बजाने की नौकरी दे रहे थे युवाओं ने उनका ही बैंड बजा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चंबल अटल प्रोग्रेस-वे बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा और बड़ी संख्या में उद्योग धंधे खुलेंगे, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि चंबल अटल प्रोग्रेस-वे से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। इससे कृषि, उद्योग, शिक्षा एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने ग्राम दिमनी में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही दिमनी में ही खेल मैदान एवं मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि दिमनी विधानसभा क्षेत्र के हर घर में अगले 3 वर्ष में नलजल योजना के द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री एचौहान ने कहा कि अभी जितनी गर्मी पड़ रही है, उससे अधिक गर्मी मुरैना एवं भिण्ड जिलों के युवाओं के खून में होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!