الرئيسية एमपी समाचार MP में 24 घंटे में मिले कोरोना के इतने नए मामले, भोपाल...

MP में 24 घंटे में मिले कोरोना के इतने नए मामले, भोपाल में, इंदौर और बैतूल में कोरोना ब्लास्ट

भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 केस मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 23 दिन बाद 13 मरीज मिले हैं। इसके अलावा भोपाल में 4, जबलपुर, रतलाम और सागर में 1-1 मरीज मिला है। रतलाम में मिले मरीज की बस में ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। उसने एक शादी भी अटेंड की है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 170 पहुंच गई है। 27 दिन में 429 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 182 और इंदौर में 155 मरीज हैं। भोपाल में अभी 68 एक्टिव केस हैं। इनमें 30 होम आइसोलेशन में और 34 अस्पताल में भर्ती हैं। इंदौर में 64 एक्टिव केस हैं।

बात दे प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 407 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 708 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है। मंगलवार को 14 मरीज ठीक हुए। करीब 59 हजार सैंपल टेस्ट कराने लिए गए। रिकवरी रेट 98% से अधिक है।

30 नवंबर से दिसंबर में अब तक इंदौर में 12 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। उम्र 5 से 16 साल है। सोमवार को को पलासिया इलाके में जो 2 पॉजिटिव मिले, उनमें 12 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। वह बेंगलुरु से इंदौर अपने दादा-दादी के यहां आई है। बच्ची के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए NCDC दिल्ली भेजा गया है। वहीं, नए आए 13 मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ट्रैवल हिस्ट्री पता करेगा। इसके लिए टीम इन मरीजों के घर जाकर इनकी जानकारी निकालेगी। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्य और नजदीकी लोगों का भी सैंपल लेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version