गौंडवाना एक्सप्रेस से गिरा सैनिक, पैर कटा

दमोह। जिले के बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर एक आर्मी जवान ट्रेन में चढ़ते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल आरपीएफ पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया। जवान का एक पैर कट गया है।

विकास, पिता राकेश चंद्र, 31, जो भिवानी वरड़ा, हरियाणा का निवासी है, बुधवार शाम जबलपुर से दिल्ली जा रही निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी क्रमांक बी-4 में सवार था। बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने पर विकास कुछ सामान लेने उतरा। तभी ट्रेन चलने लगी, और उसने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया और ट्रेन का पहिया उसके पैर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को मौके पर मौजूद आरपीएफ एएसआई रघुनाथ दुबे ने तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। यहां पर ड्यूटी डॉक्टर विक्रम पटेल और डॉक्टर उमेश तंतुवाय ने प्राथमिक उपचार किया। पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी को सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक तिवारी और टीआई आनंद राज जिला अस्पताल पहुंचे।

घायल जवान के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई, और वे रात में ही जबलपुर के लिए
रवाना हो गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version