SP ने लिव इन जोड़े की कराई शादी, 7 साल में प्यार को मिली शादी की मंज़िल

दतिया। MP के दतिया जिले में 7 साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़े की शादी करने की तमन्ना SP ने पूरी करवा दी। SP ने ऑफिस के बाहर ही प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी। SP ने शादी से परिवार को बुलाया और समझाकर शादी के लिए राजी कर लिया।

SP ने लिव इन जोड़े की कराई शादी

 

दतिया जिले के कुतौली गांव के रहने वाले अशोक और संध्या अपनी शादी के लिए दतिया SP से मदद मांगने पहुंचे थे। SP ने प्रेमी जोड़े की गुहार पर दोनों के परिजनों को दतिया बुलाया। अशोक के परिजनों ने दतिया पहुंचकर शादी की रजामंदी भी दे दी, संध्या के परिजन दतिया नहीं पहुंचे। SP अमन सिंह राठौर ने दोनों को शादी के लिए सुरक्षा का दिलाया। इसके बाद अशोक संध्या ने एसपी ऑफिस के फूल मालाएं पहनाकर विवाह की रस्मअदा की।

 

7 साल में प्यार को मिली शादी की मंज़िल

 

अशोक दौहरे की 7 साल पहले संध्या से मुलाकात हुई थी। पहली मुलाकात के दोनों की दोस्ती हुई।।कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। संध्या ने बताया कि उसके माता-पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए वे SP से मदद की गुहार लगाने दतिया आए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version