Home एमपी समाचार राज्य कर्मियों को इतने किश्तों में मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एरियर

राज्य कर्मियों को इतने किश्तों में मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एरियर

भोपाल : मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को जनवरी से अक्टूबर 2024 तक के महंगाई भत्ते का एरियर चार किश्तों में दिया जाएगा। कोष एवं लेखा आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक देय (नौ माह) डीए एरियर का भुगतान चार समान किश्तों में क्रमश: (माह दिसंबर 2024, जनवरी 2025, फरवरी 25 एवं मार्च 2025) में किया जाएगा। इसका लाभ सात लाख कर्मचारियों को होगा। वहीं, 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए गए डीए से हर माह शासकीय सेवकों को 620 रुपये से 5640 रुपये तक का लाभ होगा।

मध्य प्रदेश के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को 1 जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता (DA) 53 प्रतिशत मिलेगा, इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

वहीं, राज्य के सामान्य कर्मचारियों को 1 जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है, जिसे अक्टूबर 2024 से लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है, जबकि राज्य कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।

मध्य प्रदेश में 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 46% महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसमें 5वें और 6वें वेतनमान के कर्मचारियों को भी वृद्धि दी गई। पेंशनरों को मार्च 2024 से महंगाई राहत बढ़ाई गई, लेकिन एरियर का भुगतान नहीं किया गया। केंद्र सरकार ने जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 53% कर दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version