SDM पर कालिख पोतने के विरोध में हड़ताल ख़त्म, सुरक्षा और ज्ञापन प्रोटोकॉल को बदला जायेगा

भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की हड़ताल खत्म हो गई है, CM शिवराज से मुलाकात के बाद ये हड़ताल खत्म हुई है, राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के महासचिव मलिका निगम नागर ने कहा कि अधिकारियों को सुरक्षा गार्ड देने की मांग पर सहमति बनी है, वहीं ज्ञापन देने के प्रोटोकॉल को भी बदला जाएगा।

उन्होने बताया कि आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग को भी को मान लिया गया है, अधिकारियों की लंबित मांगों के लिए मंत्रिमंडल स्तर पर कमेटी बनेगी। बता दें कि हाल ही में छिंदवाड़ा SDM पर कालिख पोतने के विरोध में हड़ताल अधिकारी पर थे।

छिंदवाड़ा SDM से बदसलूकी करने वालें बंटी पटेल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रदेश के विभिन्न जिलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर हुए हमलों के विरोध में ही अधिकारियों ने काम का बहिष्कार कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!