Home प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में वीडियाे काॅल पर सुसाइड बॉयफ्रेंड गले में फंदा डालकर धमकाने तो फांसी...

ग्वालियर में वीडियाे काॅल पर सुसाइड बॉयफ्रेंड गले में फंदा डालकर धमकाने तो फांसी लगाकर दी जान

0
Gwalior

ग्वालियर | मध्यप्रदेश वाट्सएप वीडियाे काॅल के दाैरान फांसी लगाकर जान देने वाली मुरार की छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड ने गालियां दी थीं। चरित्र को लेकर भी अपशब्द कहे थे। जब छात्रा रोने लगी तो युवक गले में फंदा डालकर धमकाने लगा। इससे दुखी छात्रा ने वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग ऑन कर गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली। छात्रा की मौत होने के बाद युवक घर से भाग गया। पुलिस को यह वीडियो मिल गया है। इसमें युवती फांसी लगाती दिख रही है और सामने युवक भी गले में फंदा डालता दिख रहा है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

ये भी पढ़े : दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके

मुरार थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने बताया कि घासमंडी निवासी रचना यादव(16) ने गुरुवार को उस समय फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जब घर में कोई नहीं था। पुलिस को बिस्तर पर मोबाइल रखा मिला था। इससे पुलिस को पता लगा कि छात्रा ने वीडियो कॉल कर फांसी लगाई है। शुक्रवार शाम को पुलिस ने आईटी एक्सपर्ट की मदद से छात्रा का मोबाइल खुलवाया। इसके बाद तो आत्महत्या की पूरी गुत्थी ही सुलझ गई।

पुलिस को वीडियो मिल गया, जिसमें चिंटू यादव नाम का युवक गले में फंदा डाल रहा है। रोते हुए छात्रा गले में फंदा डालती है और बिस्तर से नीचे कूंद जाती है। इसके बाद उसकी मौत हो जाती है तो युवक भाग जाता है। फिर वॉट्स एप चैटिंग देखी तो उसमें सामने आया कि युवक ने छात्रा काे कई बार धमकाया। गालियां दी और उसके चरित्र को लेकर अपशब्द कहे, इस पर युवती आत्महत्या करने की बात कहती है। इसके बाद युवक वीडियो कॉल करता है। यह सब सामने आने के बाद जब चिंटू के घर पहुंची तो वह गायब मिला। परिजनों के बयान और वॉट्स एप चैट व वीडियो के आधार पर पुलिस युवक पर एफआईआर दर्ज करेगी।

 

ये भी पढ़े : MP में पेट्रोल 96.6, प्रीमियम 99.73 रुपए प्रति लीटर बजट के बाद भाव में छह बार बढ़ोतरी हुई

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version