बेरहम गार्ड ने स्वान को पीट-पीटकर मारा, पत्नी पर घुर्राने की दी सजा

धर्मेन्द्र शर्मा । ग्वालियर शहर की एक पॉश कॉलोनी की एक बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने एक स्वान के पिल्ले को महज इसलिए डंडे से पीट पीट कर मार डाला ,क्योंकि वह गार्ड की पत्नी पर घुर्राने की जुर्रत कर रहा था। बेरहम गार्ड का मन इससे भी नहीं भरा तो उसने पिल्ले को उठाकर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी कई हड्डियां टूट गई। सभी के सामने हुए इस घटनाक्रम के बाद कॉलोनी वासी शिकायत करने थाने पहुंचे और जैसे ही थाने में गार्ड को बुलाया गया ,तो लोगों ने मिलकर उसकी धुलाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बेजुबान को बेरहमी से मारने ,कि यह घटना शहर की पॉश कॉलोनी हरिशंकर पुरम में घटित हुई है। जहां पर श्रद्धा अपार्टमेंट में आरोपी संजय वर्मा सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और वही पर रहता है। जानकारी के मुताबिक श्रद्धा अपार्टमेंट के आसपास कई स्वान और उनके पिल्ले घूमते रहते हैं। घटना के वक्त भी एक स्वान का पिल्ला संजय के दरवाजे पर आ गया था। जिससे पत्नी नाराज हो गई और पिल्ले को मारकर भगाने लगी।इस पर पिल्ले ने संजय की पत्नी पर घुर्राना शुरू कर दिया।

फिर क्या था संजय को गुस्सा आ गया और उसने डंडे से पिल्ले को पीटना शुरू कर दिया। उसका मन इससे भी नहीं भरा तो उसने पिल्ले को दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी हड्डियां टूट गई और उसकी मौत हो गई। सबके सामने हुए इस घटनाक्रम के बाद कॉलोनी के कुछ लोग सिक्योरिटी गार्ड संजय वर्मा की शिकायत लेकर झांसी रोड थाने पहुंच गए। जिसके बाद गार्ड को थाने बुलाया गया ,जहां पर लोगों ने उसकी मारपीट करने की कोशिश की। जिसे पुलिसकर्मियों ने बचाया। लोगों की शिकायत कर पुलिस की ओर से आरोपी संजय पर स्वान को पीट-पीटकर मारने के वहशीपन पर धारा 429 के तहत केस दर्ज किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version