الرئيسية होम आरक्षकों ने ही रची थी अपहरण की साजिश, SP के निर्देश पर...

आरक्षकों ने ही रची थी अपहरण की साजिश, SP के निर्देश पर FIR दर्ज 

फाइल फोटो

नीमच। अपहरण और अवैध वसूली के मामले में 2 आरक्षक सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसपी सूरज कुमार वर्मा के आदेश के बाद सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है जानकारी के अनुसार दोनों आरक्षक जावद थाने में पदस्थ है।

ये भी पढ़े : विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव    

बताया जा रहा है कि दोनों आरक्षक और दो अन्य युवकों के साथ मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। राजस्थान के युवक को जबरदस्ती उठाकर अपहरण कर लिया था आरोपियों ने फिरौती की मांग की थी। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने एसपी से की थी। जिसके बाद मामले में दो आरक्षकों समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े :नए साल के जश्न को लेकर बड़ा फैसला युवा नहीं खरीद सकेंगे शराब, ये है वजह
error: Content is protected !!
Exit mobile version