Home प्रदेश PM Modi और UP CM योगी की हत्या की धमकी देने वाला...

PM Modi और UP CM योगी की हत्या की धमकी देने वाला आरोपी MP से पकड़ा

भोपाल : तीन दिन पहले गाजियाबाद के नव युवा संगठन के कार्यालय में फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले अमजद खान को गाजियाबाद पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया।

शहर के तलैया थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि पकड़ा गया अमजद खान ग्वालियर के मुड़िया पहाड़ का रहने वाला है। उसने गाजियाबाद के नव युवा संगठन के कार्यालय में आठ दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे फोन किया था।

उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृष्णा त्यागी और हिंदू सेना के अध्यक्ष का सिर कलम करने की धमकी दी थी। तभी से उसके नंबर के आधार पर गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस जांच कर रही थी।

 

मोबाइल लोकेशन से उसके भोपाल में होने का पता चला। मंगलवार रात गाजियाबाद पुलिस भोपाल पहुंची। पुलिस ने रात करीब 11:30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। वहां यहां रहकर मजदूरी का काम करता था। पुलिस उसके अन्य क्रियाकलापों की जानकारी भी जुटा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version