الرئيسية प्रदेश ग्वालियर त्यौहार में प्रशासन की बड़ी करवाई ,मिलावट खोर कारोबारियों पर हुई FIR 

त्यौहार में प्रशासन की बड़ी करवाई ,मिलावट खोर कारोबारियों पर हुई FIR 

festival

ग्वालियर | त्यौहारका सीजन शुरू होने के साथ ही देखते ही खाद विभाग सक्रियहो गया है। मिलावट खोरों पर प्रशासन की कार्रवाई जोरो पर हो रही है  5 मिलावटखोर कारोबारियों पर हुई FIR भी दर्ज की गई है | चार थानों में 5 कारोबारियों पर हुई हैं FIR. 2019 और 2020 में की गई थी

 

ये भी पढ़े : मंदिर में नमाज और मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ना, पड़ा 4 युवक पर भरी   

The administration did a big job in the festival, FIR was m
festival

सैम्पलिंग की कार्रवाई.की गई है 5 कारोबारियों के लिए गए थे सैंपल. अवमानक मिथ्याछाप और असुरक्षित कैटेगरी के सैंपल रिपोर्ट में आए सामने. सैंपलिंग की रिपोर्ट आने के बाद हुई FIR. विकास इंटरप्राइजेज के नाम से सुपारी फैक्ट्री को किया सील. विभाग शहर में लगातार बना हुआ है सक्रिय, प्रतिदिन 5 से 6 जगह कर रहा है सैंपल की कार्रवाई. आरडी प्रोडक्ट, एबी गृह उद्योग, श्री बालाजी गृह उद्योग, सेवन स्पाइस रेस्टोरेंट, रामवीर सिंह गुर्जर पर हुई हैं FIR.भी दर्ज की गई है |

 
ये भी पढ़े : भारत और इस्राइल के बीच दवा व स्वास्थ्य को लेकर हुए 4 समझौते  

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version