बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में लगातार पेट्रोल की कीमत बढ़ने से आम लोगों की आफत बढ़ गई है। लॉकडाउन खुलने के बाद पेट्रोल के भाव लोगों को और सता रहे हैं। मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के भावों का आलम यह है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल के भाव 105 रुपए के पार पहुंच गए हैं। जबकि बुरहानपुर में प्रीमियम पेट्रोल के दाम तो 110 रुपए पर पहुंच गए हैं, जो देश में संभवत: सबसे महंगा है। मंगलवार को इसके दाम कुछ पैसे और बढ़ गए हैं।
मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल के दाम अब 105 रुपए के ऊपर पहुंच गए हैं। बुरहानपुर में सादा पेट्रोल जहां 106 रुपए पार हो गया, वहीं एक्स प्रीमियम पेट्रोल के दाम तो 110 रुपए तक पहुंच गए। हर दो दिन में 30 पैसे की वृद्धि के साथ सप्ताह में एक रुपए दाम बढ़ रहे हैं। मंगलवार को सुबह इसमें करीब 10 पैसे की और बढ़ोत्तरी हो गई। सरकारी तेल कंपनियां एक माह से लगातार पेट्रोल, डीजल में इजाफा कर रही है। मध्यप्रदेश के सभी शहरों में पेट्रोल के दाम 100 का आंकड़ा पार ही चल रहे हैं, जबकि डीजल ने भी अब 100 का आंकड़ा छू लिया है।
मध्य प्रदेश के जिलों में आज पेट्रोल के भाव
बुरहानपुर – 106.35
छिंदवाड़ा – 106.50
बालाघाट – 106.76
भोपाल – 104.65
उज्जैन – 105.03
ग्वालियर – 104.55
जबलपुर – 104.65
इंदौर – 104.68
राजधानियों में आज पेट्रोल के भाव
मुंबई – 102.58
दिल्ली – 96.41
रायपुर – 94.60
जयपुर – 102.66
भोपाल – 104.65